भावनगर: रैली में फूट-फूट कर रोया बच्चा, पीएम मोदी के लिए दिखा अटूट प्रेम
भावनगर, 20 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात के भावनगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा के दौरान एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई। रैली में एक छोटा बच्चा अपने हाथों से बनाया हुआ पीएम मोदी का चित्र लेकर पहुंचा और लंबे समय तक उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करता रहा। ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी की नजर उस बच्चे पर गई और उन्होंने कार्यक्रम के बीच में उस बच्चे से उसकी बनाई पेंटिंग स्वीकार की। यह देखकर बच्चा इतना भावुक हो गया कि वह फूट-फूट कर रोने लगा।