प्रधानमंत्री मोदी के पैर धोने का पल आज भी याद करते हैं कुंभ के सफाईकर्मी
प्रयागराज, 31 मार्च (आईएएनएस)। संगम नगरी प्रयागराज में हाल ही में 2025 दिव्य-भव्य महाकुंभ संपन्न हुआ। हर बार की तरह इस बार भी सफाईकर्मियों ने अपने अथक परिश्रम से कुंभ मेले को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन 2019 के अर्धकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सफाईकर्मियों का सम्मान किया था, वह दृश्य आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।