साहस, संघर्ष और प्रेम की प्रतीक अरुणा आसफ अली, आजादी के आंदोलन में पनपी थी जिनकी लव स्टोरी
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जब आप दिल्ली की हलचल भरी सड़कों पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय या तुर्कमान गेट की ओर बढ़ते हैं, तो नजरें सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड पर ठहर जाती हैं। अलग-अलग नाम दर्शाने वाले इन बोर्ड्स का कनेक्शन एक ही शख्सियत से जुड़ता है और वो हैं अरुणा आसफ अली।