यूपी में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ मंगलवार से विशेष अभियान
लखनऊ, 31 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों हुई बैठक में अधिकारियों को संदेश दिया था कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। कई घटनाओं में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो की संलिप्तता पाई गई है।