सावन विशेष : शिवनगरी का गौरी केदारेश्वर मंदिर, जहां दो भागों में बंटा है शिवलिंग, ‘खिचड़ी’ के भोग का खास महत्व
वाराणसी, 9 जुलाई (आईएएनएस)। महादेव को प्रिय सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शिवनगरी काशी के साथ ही दुनिया भर के शिवभक्तों में उत्साह व्याप्त है। काशी में भोलेनाथ के कई मंदिर हैं, इनमें से एक खास मंदिर है, केदार घाट के समीप स्थित गौरी केदारेश्वर का, जहां शिवलिंग दो भागों में विभाजित है, जिसमें एक भाग में भगवान शिव और माता पार्वती विराजमान हैं, तो दूसरा भाग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रतीक है।