दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। इस घटना को लेकर देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ समेत कई लोगों ने शिरकत की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।