पीएम मोदी गुजरात को देंगे बड़ा तोहफा, 1400 करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की सौगात
अहमदाबाद, 22 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश को रेलवे परियोजनाओं के रूप में 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे। ये परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के जिलों महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद के लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाएंगी।