जन्मदिन विशेष : भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी वनडे पारी का रिकॉर्ड इस ऑलराउंडर के नाम
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बड़े क्रिकेटरों की जब भी बात होती है तो मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का नाम आता है। लेकिन, टीम में एक ऐसी भी खिलाड़ी मौजूद है, जो इन क्रिकेटरों की तरह ही मैच विनर है और अक्सर गेंद या बल्ले से मैच भारतीय टीम के पक्ष में करती रही हैं। इस ऑलराउंडर का नाम है-दीप्ति शर्मा।