काशी तमिल संगमम 4.0 : तमिलनाडु से वाराणसी पहुंचना हुआ आसान, रेलवे चला रहा सात विशेष ट्रेन
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे कन्याकुमारी, चेन्नई, कोयंबटूर और वाराणसी के बीच सात विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है ताकि चौथे काशी तमिल संगमम में बड़े पैमाने पर भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और तमिल भाषी क्षेत्र व काशी के प्राचीन आध्यात्मिक केंद्र के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और सुदृढ़ किया जा सके।