'छोटा सिंह आ गया है'... 'छावा' फेम विनीत कुमार के घर गूंजी किलकारी
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह के लिए यह साल का सबसे खास और यादगार बन गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी, जिससे उनके फैंस भी बेहद खुश हो गए। दरअसल, 46 वर्षीय अभिनेता पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी, रुचिरा सिंह, ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।