बिहार: श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी को शिवालयों में आस्था का अभिषेक, हर-हर महादेव से गूंज रहा गरीबनाथ धाम
पटना/मुजफ्फरपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी को राजधानी पटना के सभी शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।