मध्य प्रदेश: पीएम आवास योजना से सिरखेड़ा के गरीब परिवारों के खिले चेहरे, पक्के मकान से सपना साकार
नीमच, 14 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना से देशभर में कई लोगों को अपना छत मिला है। यह योजना देश के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने गरीब परिवारों के आसियाने के सपनों को हकीकत में बदल दिया है।