अभियंता दिवस पर मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने दी शुभकामनाएं, भारत रत्न विश्वेश्वरैया को किया नमन
नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में 'अभियंता दिवस' के अवसर पर महान अभियंता और भारत रत्न से सम्मानित एम. विश्वेश्वरैया की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में अभियंताओं के योगदान की सराहना की।