जनता के फायदे वाले फैसले लेते हैं प्रधानमंत्री मोदी : विश्वास सारंग
भोपाल, 21 सितंबर (आईएएनएस)। वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) में हुए सुधार सोमवार से लागू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की नई स्लैब लागू होने से पहले रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। उन्होंने लोगों से इसे बचत को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया।