चाणक्य नीति : सफलता पाने के लिए इन कामों को करने से बचना बेहद जरूरी
नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। आज के समय में तेजी से बदलती दुनिया में लोग अपने जीवन में कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। ऐसे में चाणक्य नीति उन्हें सही दिशा दिखाने का काम करती है। यह नीति केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे जीवन में उतारने से व्यक्ति अपनी सोच, चरित्र और समाज में अपनी पहचान को संवार सकता है।