पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 10 लाख पेड़ों का 'नमो वन' समर्पित : सीएम भूपेंद्र पटेल
मोरबी, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर गुजरात के मोरबी शहर के मोरबी बांध के पास 10 लाख पेड़ों से तैयार 'नमो वन' का बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उद्घाटन किया। इस पर्यावरणीय परियोजना का आयोजन गुजरात सरकार के वन विभाग, मोरबी पांजरा पोल ट्रस्ट और सद्भावना ओल्ड एज होम के सहयोग से किया गया।