नवरात्रि के पहले दिन त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ में शीश झुकाएंगे पीएम मोदी, विकास के बाद बदला स्वरूप
अगरतला, 21 सितंबर (आईएएनएस)। त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर का पुनर्विकास हो गया है। सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माताबाड़ी में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे।