बिहार के मोतिहारी में 'सुकन्या समृद्धि योजना' के तहत खोले गए 72 हजार से ज्यादा खाते
मोतिहारी, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मोतिहारी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'सुकन्या समृद्धि योजना' का लाभ लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हैं। जिले के डाकघरों में इस लाभकारी योजना के तहत अब तक 72 हजार से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। खाताधारकों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।