मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे होते हैं जो अपनी पहली फिल्म के साथ ही दर्शकों और समीक्षकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं। ऐसे ही एक अभिनेता हैं विनीत कुमार सिंह, जिनकी लीड एक्टर के तौर पर शुरुआत अनुराग कश्यप की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मुक्काबाज' से हुई थी।
सोमवार को फिल्म को रिलीज हुए आठ साल पूरे हो गए। इस मौके पर विनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुभव और इस सफर के पीछे की कहानी साझा की।
विनीत ने अपने पोस्ट में लिखा, '''मुक्काबाज' ने मुझे सिर्फ अभिनेता नहीं बनाया, बल्कि मैंने इस फिल्म से यह भी सीखा कि अपने ऊपर और अपनी कहानी पर विश्वास रखना कितना महत्वपूर्ण है। हर इंसान के भीतर अपनी आवाज और क्षमता होती है, और अगर हम उस पर भरोसा करते हैं तो हमारे समय और परिस्थितियों में बदलाव संभव है।''
उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उनके लिए करियर की नई राहें खोलीं और आत्मविश्वास की ऊंची उड़ान दी।
उन्होंने कहा, ''जो भी मैंने अपनी नई फिल्मों 'छावा' और 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' के साथ हासिल किया है, उसका आधार 'मुक्काबाज' ने 2018 में रखा। आज मेरी पहचान, फिल्मों में जगह और यात्रा की सफलता, सभी की जड़ 'मुक्काबाज' में है। यह फिल्म मुझे न केवल अभिनेता के रूप में स्थापित करने में मददगार साबित हुई, बल्कि मैंने यह भी महसूस किया कि अपने भीतर की आवाज और कहानी पर भरोसा करना ही किसी भी कलाकार की सच्ची ताकत होती है।''
विनीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "आज मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर और इस फिल्म पर भरोसा किया, जिन्होंने मेरा इंतजार किया और इस फिल्म को अपना बनाया। और, उन सभी का भी धन्यवाद जो पेशेवर कारणों से मेरे साथ खड़े नहीं हो सके, लेकिन उनके प्यार, हौसले और मार्गदर्शन ने मुझे मजबूत बनाया। आज 'मुक्काबाज' को आठ साल पूरे हो गए हैं… बहुत अच्छा लग रहा है।"
फिल्म 'मुक्काबाज' में जोया हुसैन, रवि किशन और जिमी शेरगिल ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं।
फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज हुई और लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल की।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम