मेढ़र: सरकारी स्कूल में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मेंढर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र मेंढर के सरकारी बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा के लाभों से अवगत कराना तथा उन्हें सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करना था।