फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर के लिए पीएलआई योजना से 2.5 लाख नौकरियों का सृजन, नौ लाख किसानों को मिला लाभ
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अब तक इससे 7,000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित किया गया है, जिससे 2.5 लाख से अधिक नई नौकरियों का सृजन हुआ है।