गुरुआ विधानसभा सीट: मगध की प्राचीन धरती पर नई चुनावी जंग, भाजपा-राजद में कांटे की टक्कर
पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के गयाजी जिले में टिकारी अनुमंडल के पास स्थित गुरुआ अपने नाम की तरह ही रहस्य और महत्व का आवरण ओढ़े हुए है। एक तरफ प्राचीन बौद्ध स्तूपों के अवशेष, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हर चुनाव में होने वाली कांटे की टक्कर।