जी 7 देशों के सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय बैठकों में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मई में भारतीय फार्मा बाजार (आईपीएम) में सालाना आधार पर 6.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कार्डियक, रेस्पिरेटरी और एंटी-डायबिटीज थेरेपी में मजबूत प्रदर्शन के कारण दर्ज की गई।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। निर्यातकों के शीर्ष निकाय फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) ने कहा कि भारत के नवीनतम व्यापार आंकड़े देश के सेवा क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं, जो वैश्विक मांग में कमी, भू-राजनीतिक तनाव और उच्च ब्याज दरों की चुनौतियों के खिलाफ बफर के रूप में काम करना जारी रखता है।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि कौशल विकास के लिए कोई निश्चित रूपरेखा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि सार्थक प्रभाव और निरंतर परिवर्तन के लिए हमें राज्यों को ऐसे समाधान तैयार करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए, जो उनके युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप हों।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। देश को ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी भले ही 1947 में मिली, लेकिन भारत के एक महत्वपूर्ण तटीय राज्य गोवा को पुर्तगालियों से अपनी आजादी के लिए 14 सालों का और इंतजार करना पड़ा। गोवा को आजाद कराने में समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने 18 जून 1946 को गोवा के लोगों को वहां की दमनकारी सत्ता के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए प्रेरित किया जो बाद में जाकर यह एक बड़ी क्रांति साबित हुई।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए असम में ओएनजीसी की कुएं नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा की और अपडेट लिया।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है कि नए फीचर्स के साथ यूजर्स ज्यादा से ज्यादा चैनल्स और बिजनेस को आसानी से खोज पाएंगे।
कैलगरी,17 जून (आईएएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंचे। भारतीय समुदाय ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के रिश्ते सुधरेंगे। उन्होंने कनाडा सरकार के पीएम मोदी को निमंत्रण देने के फैसले की सराहना की है।
मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। कमजोर एशियाई संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखी गई।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। सेहतमंद रहने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। यह न सिर्फ शरीर को एक्टिव रखता है, बल्कि उसे लचीला भी बनाता है। रोजाना योग करने से फिटनेस बनी रहती है और शरीर की मांसपेशियां भी मजबूत होती है। योग में कई आसन होते हैं, जिनमें एक है 'मत्स्यासन', ये नाम दो संस्कृत शब्दों से मिलकर बना है- 'मत्स्य' मतलब मछली और 'आसन' मतलब बैठने की मुद्रा। इस आसन का अभ्यास करने से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है, पेट साफ होता है। गले और आंखों को भी फायदा पहुंचाता है।