बर्थडे स्पेशल : 'बर्डमैन ऑफ इंडिया' सलीम अली, धैर्य और प्रेम से समझी पक्षियों की दुनिया
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। डॉ. सलीम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली भारत के सबसे मशहूर पक्षी विज्ञानी, वन्यजीव संरक्षणवादी और प्रकृतिवादी थे। उन्होंने भारत में पक्षियों के अध्ययन और संरक्षण की दिशा में कई ऐसे काम किए, जिसकी वजह से आज हम पक्षियों के बारे में इतनी गहराई से जान पाते हैं।