एक 'काली रात' जो कहर बनकर टूटी, कई अफगानी नींद से फिर कभी नहीं उठे
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। दिन 22 जून, साल 2022! जिसे अफगानिस्तान सबसे भयावह दिन के तौर पर याद करता है। यह वही दिन है, जब भूकंप के एक जोरदार झटके से अफगानिस्तान में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था।