IANS
|
May 13, 2025 11:12 PM
वाराणसी, 13 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई कठोर कार्रवाइयों ने पूरे देश में एक नया जोश देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नागरिकों का उत्साह चरम पर है। काशीवासियों ने एक स्वर में कहा है कि आतंकवाद का साथ देने वाला हर देश या संगठन भारत का दुश्मन होगा। ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है और काशी की जनता इसे देश की ताकत और पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक मान रही है।