एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया मुख्य परिचालन अधिकारी किया नियुक्त
क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया), 9 जुलाई (आईएएनएस) । आईफोन मेकर एप्पल ने घोषणा की है कि कंपनी में 30 वर्षों से काम करने वाले भारतीय मूल के सबीह खान अब एप्पल के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) होंगे।