पानी-पानी मुंबई: लोग बोले, "हम परेशान , समय पर नालों की सफाई होती तो आज ऐसा न होता"
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में चौथे दिन लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस भारी बारिश की वजह से लोगों को अपने दैनिक कार्यों को करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश तक तो स्थिति ठीक थी, लेकिन इस बारिश की वजह से हुए जलभराव ने मुंबई के लोगों का जीना दूभर कर दिया है।