भारत के टॉप शहरों में पहली तिमाही में ऑफिस लीजिंग स्पेस में टेक सेक्टर का योगदान 31 प्रतिशत रहा : रिपोर्ट
मुंबई, 28 जून (आईएएनएस) । भारत के शीर्ष सात शहरों में 2025 की पहली तिमाही में कुल लीजिंग में टेक सेक्टर का योगदान करीब 31 प्रतिशत रहा। यह जानकारी शनिवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।