मोक्ष नगरी का अद्भुत कुंड, जहां भटकती आत्माओं को मिलती है मुक्ति, चुकाया जाता है ऋण
वाराणसी, 19 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व के नाथ की नगरी त्रिशूल पर बसी है। यहां निर्धन हो या धनवान, सहाय हो या असहाय, मानसिक रूप से विक्षिप्त या दुनिया के हर कोने से त्यागा हुआ, मोक्षनगरी में सभी को न केवल आश्रय बल्कि मोक्ष भी मिलता है। काशी में एक से बढ़कर एक अद्भुत मंदिर और धार्मिक स्थल हैं, जिनकी अपनी एक अलग ही कथा है। इसी कड़ी में शामिल है पिशाच मोचन कुंड, जहां भटकती आत्माओं को मुक्ति मिलती है और उनका ऋण भी चुकाया जाता है।