बिहार विधानसभा चुनाव: ऐतिहासिक स्थल सोनबरसा, जो 'कोसी के श्राप' से नहीं अछूता
पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सहरसा जिले की सोनबरसा विधानसभा सीट (अनुसूचित जाति आरक्षित) प्रदेश की राजनीति में एक अहम स्थान रखती है। यह मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और सोनबरसा, पतरघट तथा बनमा ईटहरी प्रखंडों को मिलाकर बनी है। ऐतिहासिक दृष्टि से देखें तो यह क्षेत्र कभी अंगुत्तरप राज्य का हिस्सा था, जो वैशाली महाजनपद के निकट स्थित था।