'जीवन भर सीखना ही सबसे बड़ी कुंजी', आईआईएम संबलपुर के दीक्षांत समारोह में बोले प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी
संबलपुर (ओडिशा), 19 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर में शनिवार को नौवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवनभर सीखना ही सबसे बड़ी कुंजी है।