शेफाली जरीवाला के निधन से टूटी आरती सिंह, कहा, 'कभी नहीं सोचा था तुम इतनी जल्दी चली जाओगी'
मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। टीवी अभिनेत्री आरती सिंह ने अपनी प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला के अचानक निधन पर सोशल मीडिया पर गहरा दुख जताया। उन्होंने शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है।