'पीएसएम100' को 2024 के लिए आईआईएम अहमदाबाद की सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी के रूप में सम्मानित किया गया
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। इस वर्ष, “प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव: डिजाइन ऑफ ए मेगा प्रोजेक्ट” शीर्षक वाली केस स्टडी को प्रतिष्ठित फिलिप थॉमस मेमोरियल केस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पिछले वर्ष आईआईएमए केस सेंटर में पंजीकृत सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी को प्रदान किया जाता है।