सामाजिक सुरक्षा कवरेज में भारत का दूसरा स्थान समावेशी विकास का प्रमाण : आकाश जिंदल
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज के मामले में भारत को वैश्विक स्तर पर दूसरा स्थान दिया है। इस उपलब्धि पर अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने कहा कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पहले जब मैं कहता था कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो लोग सवाल उठाते थे कि क्या इस आर्थिक वृद्धि का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। अब, जब जनसंख्या के अनुपात में सामाजिक सुरक्षा कवरेज में भारत दूसरे स्थान पर है, तो यह स्पष्ट है कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।