इजरायल पर हमास हमले के एक साल : फैलती ही जा रही है जंग की ज्वाला
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिन 7 अक्टूबर 2023, अपने आयरन डोम और बेहद सक्षम खुफिया तंत्र के लिए मशहूर इजरायल के नहल ओज बेस पर हमास ने अचानक हमला कर दिया। पहले मिसाइलों से हमला हुआ। सैकड़ों मिसाइलों के औचक हमले से आयरन डोम सभी को रोकने में विफल रहा। कई मिसाइलें इजरायली सीमा में आकर गिरीं। बेस को तहस-नहस करने के बाद सीमावर्ती इलाके में हमास और हिजबुल्लाह के कई सैनिक घुस आए। उन्होंने शहर में जमकर रक्तपात मचाया। करीब 1,200 लोग मारे गये जिनमें ज्यादातर इजरायली थे। हमास और हिजबुल्लाह ने इजरायली कार्रवाई से बचने के लिए करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया। इनमें कुछ अंतर्राष्ट्रीय नागरिक भी थे।