गुजरात : कलाकार धर्मिलाबेन अहीर बनीं रोल मॉडल, 90 महिलाओं को दिया रोजगार
कच्छ, 7 मार्च (आईएएनएस)। गुजरात के कच्छ जिले के कोटाई गांव की रहने वाली धर्मिलाबेन अहीर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले पारंपरिक भरत काम (कढ़ाई का काम) कला को एक नई दिशा दी है, जो महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। कला को पेंटिंग के रूप में बदलकर वह न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि 90 अन्य महिलाओं को रोजगार भी दिया है।