गुजरात : मैस्टिक एस्फाल्ट तकनीक से बेहतर हुईं वलसाड जिले के वापी की सड़कें, स्थानीय लोगों ने की सराहना
वलसाड, 13 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के वलसाड जिले के औद्योगिक नगर वापी में अब सड़कों पर वाहन बेफिक्र होकर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह सड़कों के निर्माण में अपनाई जा रही अत्याधुनिक मैस्टिक एस्फाल्ट टेक्नोलॉजी है, जिसने शहर की सड़क व्यवस्था की तस्वीर ही बदल दी है।