दुधवा टाइगर रिजर्व से 18 गांवों को हटाने की सिफारिश
लखनऊ, 17 सितंबर (आईएएनएस)। पिछले कुछ महीनों में दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) में बाघों की मौत के कारणों की जांच के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गठित एक समिति ने सिफारिश की है कि टाइगर रिजर्व के अंदर पड़ने वाले सभी 18 गांवों को "तुरंत" स्थानांतरित किया जाए क्योंकि बढ़ती मानव आबादी और बढ़ती कृषि, सामाजिक और वाणिज्यिक गतिविधियाँ संरक्षित क्षेत्रों पर जैविक दबाव बढ़ा रही हैं।