बीएचयू के डॉक्टरों ने पहला एलोजेनिक स्टेम सेल किया ट्रांसप्लांट
वाराणसी (यूपी), 31 अगस्त (आईएएनएस)। आईएमएस-बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने दोबारा तीव्र लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर) से पीड़ित 11 वर्षीय बच्चे में पहला एलोजेनिक स्टेम सेल प्रत्यारोपण किया है।