नौनिहालों और गर्भवतियों को निरोग रखने के लिए 'सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0' शुरू
लखनऊ, 12 सितंबर (आईएएनएस)। गर्भवतियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए 'सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0' अभियान का दूसरा चरण जारी है। इसके तहत प्रदेश के सभी जनपदों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण होगा।