प्रकृति में पहुंचने पर प्लास्टिक जितने ही जहरीले होते हैं कागज के कप: अध्ययन
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। जहरीले रसायनों से बचने के लिए पेपर कप प्लास्टिक कप का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि पेपर कप (पेपर ढक्कन के साथ) में आप जो फेंके जाने के बाद प्रकृति में पहुंचने पर जीवित जीवों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।