ब्राजीलियाई कॉन्सर्ट में टेलर स्विफ्ट के प्रशंसकों को करना पड़ा 'सेकेंड-डिग्री बर्न' का सामना
लॉस एंजेलिस, 22 नवंबर (आईएएनएस) गायिका-गीतकार टेलर स्विफ्ट के ब्राजीलियाई एराज कॉन्सर्ट में उनके प्रशंसकों को "सेकेंड-डिग्री बर्न" का सामना करना पड़ा है। शो के दौरान स्टेडियम के अंदर स्थिति 'अमानवीय' थी।