'जब वी मेट' के 18 साल पूरे, इम्तियाज अली की फिल्म के आज भी हैं फैन

'जब वी मेट' के 18 साल पूरे, इम्तियाज अली की फिल्म के आज भी हैं फैन

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। इम्तियाज अली की आइकॉनिक फिल्म 'जब वी मेट' को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर टी-सीरीज ने फिल्म की कुछ यादों को ताजा किया है।

टी-सीरीज ने फिल्म को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ सीन्स का मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "18 साल बाद भी जब वी मेट हमें वही प्यारी-सी भावनाएं महसूस कराता है!"

यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में उतनी ही ताजगी और उत्साह जगाती है, जितनी 2007 में रिलीज के समय थी। फिल्म के किरदार और गाने आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। जहां आज हर लड़की गीत की तरह बनना चाहती है, वहीं वह आदित्य जैसा एक साथी पाना चाहती है।

इम्तियाज अली ने फिल्म के जरिए दर्शकों के दिलों में एक आस जगाई कि जिंदगी में कुछ छूटने का मतलब अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत हो सकती है, जैसे ट्रेन छूटने पर गीत और आदित्य मिले थे।

'जब वी मेट' बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसमें रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स का अनूठा संगम देखने को मिलता है। शाहिद कपूर और करीना की जोड़ी ने फिल्म में गीत और आदित्य के किरदारों को जीवंत कर दिया। गीत, एक बिंदास और बेबाक लड़की, और आदित्य, जो जिंदगी से हार मान चुका है। फिल्म की कहानी ने दर्शकों को हंसाया, रुलाया और प्यार की नई परिभाषा दी।

फिल्म का हर गाना, जैसे 'आओगे जब तुम साजना', 'तुम से ही', 'मौजा ही मौजा' और 'ये इश्क हाय', आज भी फैंस की प्लेलिस्ट में शामिल हैं।

'जब वी मेट' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि 'गीत' के बिंदास अंदाज को काफी पसंद किया गया। वहीं, 'आदित्य' जैसे साथी को हर दिल की चाहत बना दिया। 18 साल बाद भी यह फिल्म उतनी ही रिलेटेबल और प्यारी है। सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने और डायलॉग वायरल होते रहते हैं।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम