पुतिन के भारत दौरे की क्रेमलिन ने शुरू की तैयारी, दोनों देशों की दशकों पुरानी दोस्ती बेहद खास
मॉस्को, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और रूस के बीच की दोस्ती दशकों पुरानी और अटूट है। वहीं, दोनों देश व्यापारिक संबंधों को भी मजबूती देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहे हैं। भारत और रूस के बीच की दोस्ती का उदाहरण अक्सर वैश्विक मंचों पर देखने को मिलता है। हाल ही में चीन में हुए एससीओ सम्मेलन में भी यह दिखा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे। इसे लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है।