अमेरिका के हटने के बाद भी भारत इंटरनेशनल सोलर एलायंस को अपना समर्थन जारी रखेगा
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के हटने के बाद भी भारत इंटरनेशनल सोलर एलायंस को अपना समर्थन जारी रखेगा। यह बयान गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दिया गया।
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के हटने के बाद भी भारत इंटरनेशनल सोलर एलायंस को अपना समर्थन जारी रखेगा। यह बयान गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दिया गया।
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में भारतीय छात्रों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, भारत में अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों के लिए चेतावनी जारी की है। अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अगर छात्रों ने नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें देश से निकाला जा सकता है।
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर एक-दूसरे से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी और काउंटर टेररिज्म जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी।
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जिस तरह से कार्रवाई की है, उसका दायरा बहुत अलग था। इसके साथ ही मलेशियाई पीएम ने अमेरिका पर संप्रभु देश के खिलाफ ताकत का गैरकानूनी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक उथल-पुथल के बीच अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। इस बीच राजनीतिक नेताओं और विदेशी मामलों के जानकारों की बयानबाजी तेज हो गई है।
काराकास, 3 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला में शनिवार को अमेरिका ने भीषण हमला किया है। इसके अलावा अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी विदेश सचिव के अनुसार उनके खिलाफ अमेरिका में क्रिमिनल ट्रायल किया जाएगा। वहीं अमेरिका की इस हरकत पर रूस भड़क उठा, तो दूसरी ओर यूरोपीय यूनियन मामले से किनारा करते नजर आ रहा है। रूस, ईरान समेत दुनिया भर के कई देशों ने अमेरिकी हमले की कड़ी आलोचना की और इसे देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का "खुला उल्लंघन" बताया।
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत यानिव रेवाच ने भारत में आरएसएस के योगदान की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने भारत में आतंकवाद से निपटने के लिए जरूरतों को पहचानने पर ध्यान देने की बात भी कही। आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हम आतंकवादी संगठनों को इजरायल में रहने वाले आम लोगों को धमकाने की इजाजत नहीं दे सकते।
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। 2026 की शुरुआत के साथ ही भारत के वैश्विक, आर्थिक और राजनीतिक आयाम लिखे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक राजनीति की दिशा बदल दी है। वैश्विक राजनीति में भारत ने अपनी भूमिका को प्रमुखता से उजागर किया है। इसका श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को जाता है। दूसरे देशों के दौरे पर जाना और ग्लोबल नेताओं से बातचीत करना, उनके साथ व्यापार और निवेश के रास्ते खोलना पीएम के विदेश दौरे का उद्देश्य है। इस साल भी पीएम मोदी कई देशों के दौरे पर जा सकते हैं।
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 की शुरुआत हो गई है। इस नए साल के मौके पर देश-दुनिया के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। 2025 में वैश्विक राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला। वहीं भारत इन राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। वैश्विक राजनीति जिस तरह से बदल रही है, उसकी तस्वीर वैश्विक मंचों पर भी देखने को मिली। आइए जानते हैं कि इस साल दुनिया में कौन-कौन से शिखर सम्मेलन होने वाले हैं और कौन से देश इसकी अध्यक्षता करेंगे।
चेन्नई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तमिलनाडु के आईआईटी मद्रास में आयोजित फायरसाइड चैट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए चेन्नई पहुंचे। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में उनके हालिया दौरे का जिक्र किया।