खाड़ी देशों से भारत में एफडीआई फ्लो 12 वर्षों में बढ़कर 24.54 बिलियन डॉलर हुआ
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2013 से सितंबर 2024 के बीच खाड़ी सहयोग परिषद देशों से भारत में एफडीआई फ्लो बढ़कर 24.54 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया, जो अप्रैल 2000 से सितंबर 2013 के बीच इन देशों से आए 3.046 बिलियन डॉलर के एफडीआई के आंकड़े की तुलना में 8 गुना वृद्धि को दर्शाता है।