ढाका में भारतीय दूतावास को क्यों निशाना बनाने लगे बांग्लादेशी कट्टरपंथी? दो जगहों पर वीजा सेंटर बंद
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में चुनाव से पहले अराजकता का माहौल चरम सीमा पर पहुंच चुका है। कट्टरपंथी भारतीय दूतावास को भी निशाना बना रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए बांग्लादेश के राजशाही और खुलना शहर में भारतीय वीजा सेंटर बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले ढाका में वीजा सेंटर को बंद किया गया था। आइए जानते हैं कि बांग्लादेश में उपद्रव फैला रहे ये कट्टरपंथी आखिरकार भारतीय दूतावास को निशाना क्यों बना रहे हैं।