कनाडा ने अंतर्राष्ट्रीय छात्र परमिट के लिए दो साल की सीमा तय की
टोरंटो, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए नए अध्ययन परमिट पर दो साल की सीमा की घोषणा की है, जिसके परिणामस्वरूप इस साल लगभग 3,60,000 स्वीकृत अध्ययन परमिट होने की उम्मीद है - जो 2023 से 35 प्रतिशत कम होगा।