आरसीबी के लिए 'डबल जश्न' का साल हो सकता है 2024 : वॉन
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। आरसीबी की लड़कियों ने तो साल 2024 को अपने नाम कर लिया है, अब बारी है आरसीबी मेंस टीम की। डब्ल्यूपीएल फाइनल में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस शानदार जीत के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए 2024 'दोहरे जश्न' का साल हो सकता है।