ऋषभ पंत को लेकर बढ़ा सस्पेंस, क्या नई टीम से खेलता नजर आ सकता है ये स्टार विकेटकीपर ?
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई एक्शन में है। लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होने के बावजूद फैंस की नजर क्रिकेट के इस महाकुंभ पर भी है। सभी 10 टीमों के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करने की समय सीमा नजदीक आ रही है और कई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति पर करीब से नजर रख रही हैं। इसकी वजह है ऋषभ पंत, जिन्हें लेकर कई खबरें सामने आ रही है।