ओलंपिक में पहले भी खेला जा चुका है क्रिकेट, इंग्लैंड ने जीता था स्वर्ण पदक
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। लॉस एंजिल्स में 2028 में ओलंपिक का आयोजन होना है। इस बार ओलंपिक में क्रिकेट भी शामिल किया गया है। महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग में क्रिकेट शामिल है। आईसीसी के मुताबिक दोनों वर्ग की 6-6 टीमें शामिल होंगी। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का फैसला दुनियाभर में फैले इस खेल के करोड़ों प्रशंसकों को रोमांचित करने वाला है।