मैंने सोचना बंद कर दिया है, खुद को गंभीरता से नहीं लेती: सूरवीन चावला
मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सुरवीन चावला इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के प्रमोशन में जुटी हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि वह किरदार में ढलने और उससे बाहर निकलने के लिए कोई खास 'प्रोसेस' नहीं अपनाती हैं।