'श्रीमद रामायण' में 'श्रवण' की भूमिका निभाएंगे मोहम्मद सऊद मंसूरी
मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे शो में अपने काम के लिए जाने जाने वाले एक्टर मोहम्मद सऊद मंसूरी, आने वाले पौराणिक शो 'श्रीमद रामायण' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने अपने किरदार श्रवण कुमार के बारे में खुलकर बात की है।