सिंहावलोकन 2025 : फिल्ममेकर्स ने खंगाला इतिहास, योद्धा बन एक्टर्स ने पर्दे पर जमाई धाक
मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। 2025 बॉलीवुड के लिए पीरियड ड्रामा का सुनहरा साल रहा। फिल्ममेकर्स ने इतिहास के पन्नों को खंगाला और योद्धाओं की बहादुरी, राजनीतिक उथल-पुथल के साथ ही ऐतिहासिक घटनाओं को बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा। वहीं, एक्टर्स ने योद्धा बनकर पर्दे पर शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया।